Loading...
अभी-अभी:

Pune Porshe Accident Case : सीएम यादव ने अब तोड़ी चुप्पी , जीतू पटवारी भड़क गए

image

May 24, 2024

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे कार से मध्यप्रदेश के दो इंजीनियरों की मौत की खबर से पूरा देश दहला हुआ है. इस पुरे मामले को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ चुके है लेकिन हैरानी की बात यह है कि मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 5 दिन बाद इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनकी कड़ी आलोचना करी है. जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप जब जागे है जब पीड़त परिजनों के आंसू भी सूख चुके है. क्या सत्ता का मतलब सिर्फ सोना होता है. जिस घटना से पूरे देश मे आक्रोश है उस पर प्रतिक्रिया देने मे सीएम को 5 दिन लग गए.

कार की टक्कर से मध्यप्रदेश के दो होनहार इंजीनियरों की जिंदगी चली गई थी 

आपको बता दे कि 18-19 मई कि रात को पूणे में एक नाबालिग ने अपनी महंगी कार से नशे कि हालत में मध्यप्रदेश के रहने वाले अनिश और अश्वीनी को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी. पूरे मामले पर सीएम ने अब ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएँ जाहिर करी है. उन्होने यह भी कहा कि घटना को लेकर वो महाराष्ट्र सरकार के संपर्क में है और दोषीं को सज़ा मिले इसके लिए हरसंभव कोशिश करेंगे.

 

कोर्ट ने निबंध लिखवाकर आरोपी को छोड़ा था

पुणे पुलिस ने नाबालिग लड़के को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया था, कोर्ट ने नाबालिग को निबंध लिखने का कहकर जमानत दे दी थी.  जिस नाबालिग लड़के ने अपनी कार से टक्कर मारी वो अमीर परिवार से है और जिसके पिता एक मशहूर बिल्डर है. जिनका नाम विशाल अग्रवाल बताया जा रहा है.यह पूरा मामला देश मे छाया रहा और बिगड़े हुए लड़के के साथ उसके परिवार कि भी लोगो ने बहुत आलोचना करी.   

Report By:
Devashish Upadhyay.