Loading...
अभी-अभी:

बच्ची के उल्टे पैर देख छोड़ कर चले गए माता पिता, 36 घंटे बाद लौटे

image

Jun 23, 2021

मध्यप्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके दोनों पैर घुटने से उल्टे हैं। उसे स्पेशल न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती किया गया है। उधर, जन्म के बाद उसके माता-पिता नवजात को छोड़कर चले गए थे। लेकिन 36 घंटे बाद वे वापस अस्पताल पहुंच गए।

डिलीवरी सामान्य थी। जन्म के समय से ही बच्ची के दोनों पैर उल्टे थे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सनी जुनेजा ने बताया 5 साल के कॅरियर में अब तक ऐसा केस नहीं आया। बच्ची का वजन 1 किलो 600 ग्राम है। आमतौर पर बच्चों का वजन 2 किलो 700 ग्राम से 3 किलो 200 ग्राम तक होता है।

माता-पिता छोड़कर गए, अनाउंसमेंट होता रहा

जन्म के बाद से ही बच्ची के माता-पिता चले गए थे और 36 घंटे के बाद लौटें, उनका कहना था कि हम यहां से कहीं गए ही नहीं।

ऑपरेशन से पैर सीधे हो सकते हैं

इंदौर के हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पवर्धन मंडलेचा का कहना है कि यह बीमारी बच्चे में मां के गर्भ में कम जगह होने के कारण या अनुवांशिक हो सकती है। इस तरह के मामले लाखों में एक होते हैं। ऑपरेशन के बाद घुटनों को सीधा किया जा सकता है। बच्ची को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अब तक इस तरह का मामला मैंने नहीं देखा है।