May 24, 2024
SWARAJ NEWS - लोकसभा 2024 चुनाव में अब दो चरणों का मतदान बाकी है. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री मोदी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं. जिसमें पत्रकार कई सवालों के जवाब देते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार पर चुनाव से पहले दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने का आरोप है. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने क्या जवाब दिया...
पीएम मोदी से कई मुद्दों पर सवाल पूछे गए -
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे गए. जिसमें आर्टिकल 370, पाकिस्तान-भारत गठबंधन के नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर सवाल पूछे गए. इसके अलावा जब प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया गया तो सरकार पर चुनाव से पहले दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने का आरोप लगाया गया. इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा था कि 'अगर सरकार उनके अपराधों पर कुछ नहीं करेगी तो लोग कहेंगे कि जरूर कोई मिलीभगत है.'
अगर कोई अपराध करता है तो उसे सजा मिलती है -
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री या झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मामलों में सरकार नहीं बल्कि अदालत फैसला लेती है. न तो हम किसी को जेल भेज सकते हैं और न ही किसी को जेल में रख सकते हैं. ये कोर्ट फैसला करता है. अगर कोई अपराध करता है तो उसे निश्चित सजा मिलती है।'