Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ हादसा : 19 घंटे तक मलबे के अंदर जीवित रहा बच्चा, अब तक 15 लोगों की मौत

image

Aug 26, 2020

मुंबई से 170 किमी रायगढ़ जिले के महाड़ कस्बे में सोमवार की देर शाम पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई थी। हादसे में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 36 घंटे से राहत और बचाव का काम चल रहा है। मलबे में अभी भी एक शख्स के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। मंगलवार को बचाव कार्य के दौरान दो लोगो को जिंदा बचा लिया गया है इसमें एक 4 साल का बच्चा और 64 वर्षीय महिला थी।

हादसे में मलबे के अंदर जीवित रहा 4 साल का बच्चा
बच्चे के जीवित मिलने की खुशी अधिक देर तक नहीं टिक सकी और आधे घंटे से भी कम वक़्त में उसी जगह से उसकी 30 वर्षीय मां नौशीन नदीम बंगी की लाश बरामद की गई। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस हादसे में बच्चे की दो बहनों आयशा (सात) और रुकैया (दो) के शव भी कुछ देर बाद बरामद किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, 19 घंटे तक मलबे के भीतर रहने के बाद मोहम्मद नदीम को NDRF के जवानों ने वहां प्रतीक्षारत एम्बुलेंस तक पहुंचाया। 

बिल्डर और आर्किटेक्ट समेत पांच लोगों की मौत
पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता नदीम बंगी दुबई में नौकरी करते हैं और मंगलवार दोपहर को वह महाड पहुंच गए। इस बारे में NDRF ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बच्चे को मलबे से निकालने और उसे स्ट्रेचर पर रखते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मंगलवार को तारिक गार्डन के बिल्डर और आर्किटेक्ट समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बिल्डर फारुक काजी, सलाहकार बाहुबली धामने और आर्किटेक्ट गौरव शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।