Jan 12, 2021
ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार में सबको हैरान कर दिया कंपनी का शेयर सोमवार को करीब 13 फीसदी की बढ़त के साथ 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। चर्चा में है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में टाटा की फसिलिटीज का इस्तेमाल करके गाड़ियां बनाएगी और बेचेगी
टेस्ला करेगी भारतीय बाजार मे एंट्री
टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी की वजह यह है कि उसके घरेलू कारोबार और जेएलआर बिजनस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। दिसंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 53430 यूनिट रही जो पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी अधिक है। टेस्ला पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार मे एंट्री करने की फिराक में है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में कहा था कि टेस्ला 2021 में भारत में अपना कारोबार शुरू करेगी।








