Loading...
अभी-अभी:

मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना को CISF की महिला कॉन्सेटेबल ने मारा थप्पड़ , वजह भी बताई

image

Jun 8, 2024

6 जून को कंगना रनौत चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर पहुंची थी. यहां जब वो सिक्योरिटी चेंकिंग के दौरान पहुंची तो एक महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ने उन्हे चाटा मार दिया. फ्लाइट में चढ़ने से पहले कंगना के साथ यह हादसा हो गया. कुलविंदर कौर नाम की महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना के ऊपर यह हमला कर दिया है. पूरी घटना के बाद अब कुलविंदर कौर को हिरासत में ले लिया गया है और संस्पेड भी कर दिया गया है. महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल का कहना था की जब किसान आंदोलन पर बैठे थे तब कंगना ने जो बयान दिया था उसके विरोध में उन्होने कंगना को चाटा मार दिया. 2021 में जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब कंगना ने कहा था की आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपय लेकर इस आंदोलन में धरने पर बैठी है. कुलविंदर का कहना है की इसी दौरान उनकी मां भी इस धरने में शामिल थी. कंगना के इस बयान के बाद कुलविंदर ने मौके मिलने पर अभिनेत्री और अब बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना को थप्पड़ जड़ दिया .  

पूरे मामले पर कंगना ने एक विडियो जारी किया और कहा वो पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन पंजाब और चंडीगढ़ में ऐसा घटनायें बढ़ती जा रही है जिन्हे रोकना चाहिए. 

 

मंडी से सांसद बनी है कंगना

लोकसभा चुनावों में इस बार कंगना रनौत को मंड़ी से बीजेपी ने टिकट दिया था. उनके खिलाफ हिमाचल सरकार में मंत्री अदित्य विक्रम सिंह थे. कंगना ने यह चुनाव 74 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत लिया था.

Report By:
Devashish Upadhyay.