Loading...
अभी-अभी:

कल तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपत लेने वाले है मोदी , जानिए राष्ट्रपति भवन में कैसी रहेंगी तैयारियां

image

Jun 8, 2024

अब बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की तैयार में लग गई है. कहा जा रहा है इस बार जो प्रधानमंत्री मोदी का शपत ग्रहण होना वो थोड़ा खास रहने वाला है. खास इसिलिए रहने वाला है क्योंकि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपत लेने वाले है. ऐसे में कल दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन भी घोषित कर दिया गया है. आपको बता देते है की कौन से ऐसे विदेशी मेहमान है जो शपत ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले है. जानकारी के मुताबिक खास तौर पर जो भारत के पड़ोसी देश है वहां आमंत्रण दिया गया है जिनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे , मालदिव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू , सेशेल्स के उपराषट्रपति अहमद अफीक , बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शामिल है. इस बार यह शपत ग्रहण इसिलिए भी खास है क्योंकि जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ही है जो तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपत लेने जा रहे है.

कल नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री की शपत दिलाई जाएगी. बताया गया है की शपत दिलाने के बाद रात्री में राष्ट्रपति भवन में भोजन का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी राष्ट्रिय महमान शामिल रहने वाले है. खबर यह भी है की प्रधानमंत्री के शपत ग्रहण में विशेष अतिथि के रुप में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूरों, सफाई कर्मियों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगो को भी बुलाया गया है. राष्ट्रपति भवन में 8,000 से भी ज्यादा मेहमानों के लिए व्यवस्था की जा रही है.  

 अपने गठबंधन पर निर्भर बीजेपी

इस बार मिले जनादेश के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार का गठन देश में 9 जून 2024 को होने वाला है. इस बार बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. जिस कारण से अब उन्हें अपने सहयोगीयों पर सरकार बनाने के लिए निर्भर रहना पड़ेगा. इस बार बीजेपी को 240 सीटे मिली है और गठबंधन के साथ NDA पहुंच पाया है 293 पर. बहुमत के लिए 272 सीटे चाहिए रहती है. जिस कारण से देश फिर से गठबंधन के दौर में पहुंच गया है.

Report By:
Devashish Upadhyay.