Jan 4, 2024
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में कल बारिश हुई। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होने से अचानक सर्दी बढ़ गई। पहले ही ठंडी हवा और कोहरे के बीच बढ़ती गलन से लोग परेशान थे, अब बारिश देख लोग ठंड बढ़ने का अंदेशा जता रहे। मौसम विभाग का कहना है कि बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में बरसात के आसार तो दिखाई दे रहे थे, पर अचानक बने हालात ने लखनऊ समेत आसपास बरसात करा दी। आज भी 18 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में आज घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।