Sep 17, 2021
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। बीते दिन भारत में 34, 403 कोरोना के मामले सामने आए हैं। 37, 950 लोग ठीक भी हुए हैं। देशभर में 3,39,950 एक्टिव मामले हैं। बढ़ते मामलों ने तीसरी लहर आने का संकेत देना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक सितंबर के आखिरी तक तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। अक्टूबर में लहर पीक पर रहने की संभावना है।
केरल में हर दिन आ रहे 20 हजार केस
केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन का आंकड़ा 20 हजार का ऊपर बना हुआ है। तामिलनाडू और आंध्र प्रदेश की बात करे तो यहां 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़ा है। देश में रिकवरी रेट 97.65% ।
केरल में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए थे, जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई।
जानिए देशभर के आंकड़े
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-34,403
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 37,950
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3.39 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.33 करोड़
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.25 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,42 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 77.24 करोड़








