Loading...
अभी-अभी:

कुछ देर में जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी की महामीटिंग, महबूबा मुफ्ती के बयान से फारूक अब्दुल्ला का किनारा

image

Jun 24, 2021

जम्मू-कश्मीर के मसले पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मीटिंग होनी है। जम्मू-कश्मीर के कई नेता नई दिल्ली पहुंच गए हैं। जम्मू-कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला दिल्ली पहुंच गए।

फारूक अब्दुल्ला का बयान ?

गुरुवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के बयान से किनारा करते हुए कहा कि हमें पाकिस्तान के बारे में बात नहीं करनी है बल्कि अपने वतन के बारे में चर्चा करनी है। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान पर बयान निजी है। इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। 

फारूक अब्दुल्ला ने बैठक का किया स्वागत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास पर होने जा रही सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के नेता शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला जब दिल्ली पहुंचे तो आजतक न्यूज चैनल से बातचीत में  उन्होंने पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक का स्वागत किया। अब्दुल्ला ने कहा कि यह देर से आने, लेकिन दुरुस्त आने जैसा है। अब्दुल्ला ने कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमारी बात को शांति से सुनें और कोई ऐसा हल निकालें, जिससे राज्य में अमन और शांति कायम हो।