Jun 24, 2021
सोशल मीडिया (Social Media) साइट पर इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) के तौर पर शेयर किए गए वीडियो में लड़की की हरकत देखने लायक है। इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि लड़की सोलो पार्टी (Solo Party) में खाना-पीना एंजॉय कर रही है। उसने अपनी टेबल पर खाने की प्लेट्स सजाई हुई हैं और पास ही ग्लास में कोई ड्रिंक रखी है। लेकिन शायद लड़की को अपना अकेलापन भी रास नहीं आ रहा है और इसीलिए उसने टेबल फैन से एक ग्लास अटैच कर दिया है।