Jan 5, 2024
- तीसरे पार्ट में दुल्हनिया बदल गई
- हालांकि, करण जौहर की दुल्हनिया सीरीज के हीरो वरुण धवन ही रहे
मुंबई: दुल्हनिया सीरीज का तीसरा पार्ट बन रहा है और पहले खबरें थीं कि इस बार दुल्हनिया आलिया भट्ट नहीं होंगी. अब नई बात यह है कि सीरीज के तीसरे पार्ट में आलिया की जगह जाह्वी कपूर दुल्हनिया बनी हैं।
करण जौहर 'दुल्हनिया' सीरीज की तीसरी फ्रेंचाइजी बनाने की तैयारी में हैं। वरुण धवन और आलिया की जोड़ी इससे पहले 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आ चुकी है।
हालांकि, कुछ समय पहले करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों ने पुष्टि की थी कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म जरूर बन रही है लेकिन करण जौहर खुद नहीं चाहते कि आलिया दुल्हनिया के किरदार में दोबारा नजर आएं। करण जौहर के मुताबिक एक हीरोइन के तौर पर आलिया का कद कई गुना बढ़ गया है और वह इस तरह की फिल्म और रोल में फिट नहीं बैठतीं।
दुल्हनियां 3 का निर्देशन भी शशांक खेतान ही कर रहे हैं। इस बार फिल्म की कहानी अलग होगी. जिसका पिछली फिल्मों की कहानी से कोई संबंध नहीं होगा. इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. और फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू कर दी जाएगी.