Loading...
अभी-अभी:

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं: पीएम मोदी

image

Jun 21, 2024

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. कश्मीर में 3300 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने देश को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार दुश्मनों को सजा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मोदी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां योग दिवस मनाएंगे.

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को बांटने वाली धारा 370 अब हटा दी गई है. जम्मू-कश्मीर में अब वास्तविक अर्थों में भारत का संविधान लागू हो गया है. लाल चौक में आज देर शाम तक दुकानें खुली रह सकती हैं. लोगों की आवाजाही बढ़ गयी है. डल झील के किनारे एक स्पोर्ट्स कार शो आयोजित किया जा सकता है और दुनिया इसे देख सकती है.

हाल के आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर का विकास पसंद नहीं है. वे आज इस विकास को रोकने का आखिरी प्रयास' कर रहे हैं. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में विकास नहीं रुकेगा. कश्मीर घाटी अब रेल मार्ग से भी देश से जुड़ गई है. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल चिनाब नदी पर बनाया गया है. उनकी तस्वीरें देखकर हर भारतीय को गर्व होता है. सरकार आतंकी घटनाओं को बेहद गंभीरता से ले रही है. मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को कड़ी सजा दी जाएगी. श्रीनगर में शेयर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि देश में अभी लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं. अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोकसभा चुनाव में यहां हुए बड़े पैमाने पर मतदान से पूरी दुनिया में यह संदेश गया है कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हुआ है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार 21 जून को सुबह 6.30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार सुबह दल सरोवर में योग दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ 7 हजार लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के बाद श्रीनगर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर को अस्थायी तौर पर रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

Report By:
Devashish Upadhyay.