Loading...
अभी-अभी:

पूछताछ के दौरान फूट-फूटकर रोए सुशील कुमार, बोले- सिर्फ डर पैदा करना मकसद था

image

May 25, 2021

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार इस समय सागर धनखड़ हत्याशकांड की वजह से अपने एक साथी के साथ पुलिस रिमांड पर हैं। इस वक्त दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मॉडल टाउन थाने में सुशील से पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में सुशील कुमार ने बताया कि वह सागर को सिर्फ डराना चाहता था, इसलिए पिटाई की थी। यही नहीं, हथियार भी इसीलिए लाए गए थे और इस पूरी घटना का वीडियो खौफ पैदा करने के लिए बनवाया गया था। हालांकि सागर का मारने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन जब उसकी मौत की सूचना मिली तो मैं भाग गया और इधर उधर 18 दिन तक गायब रहा। इसके बाद दिल्ली लौटा।

बता दें कि सुशील कुमार पर कानून का शिकंजा कस चुका है। जिस पहलवान ने छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़े से निकलकर पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया, अब उसी पर 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। 4 मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में झड़प हो गई थी। इस झड़प के बाद सागर ने दम तोड़ दिया दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में सुशील का भी नाम शामिल किया था। इस घटना के 17 दिन बाद सुशील कुमार को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल सुशील कुमार छह दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं।