Jun 3, 2024
Lok Sabha Elections 2024 Result: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र माने जाने वाले भारत में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। सात चरण के इस चुनाव में करीब 65% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. लोकसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 4 जून को घोषित किए जाएंगे. आपको बता दें कि देशभर और मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती मंगलवार को होने वाली है. वोटों की गिनती से एक दिन पहले मध्य प्रदेश चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुबह 8 बजे ईवीएम से गिनती शुरू होगी.
लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 8360 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के अनुसार, राष्ट्रीय पार्टी से 1,333 उम्मीदवार, स्टेट पार्टी से 532, गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से 2,580 और 3,915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। 2019 में 7928 और 2014 में 8205 ने चुनाव लड़ा। 751 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे.
क्या होगी मतगणना की प्रक्रिया ?
चुनाव आयोग के मुताबिक, मतगणना की प्रक्रिया 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी . सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. पोस्टल बैलट की गिनती 2 श्रेणियों में की जाएगी। सबसे पहले सेना, अर्धसैनिक बल के जवानों और अधिकारियों के वोट गिने जाएंगे.
दूसरी श्रेणी में चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। ये सभी पोस्टल बैलेट वोट अंत में ईवीएम वोटों के साथ जोड़ दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव की गिनती भी 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी. इसी दिन विधानसभा उपचुनाव की गिनती भी होगी.
कब आएगा अंतिम परिणाम ?
पहले 4 घंटे की गणना के बाद यानी दोपहर 12 बजे तक रुझान आना शुरू हो जाएगा. दोपहर 2 बजे से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. ईवीएम का वीवीपैट से मिलान, वीवीपैट पर्चियों की गिनती और पोस्टल बैलट को जोड़ने के बाद शाम छह बजे तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है।
किस पार्टी ने की कितनी रैलियां?
2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 206 रैलियां और रोड शो किए और 80 इंटरव्यू दिए. 2019 में उन्होंने 145 चुनावी कार्यक्रम किए थे. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने 118 रैलियां और रोड शो किए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 88 रैलियां और रोड शो किए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 107 चुनावी कार्यक्रम किए, प्रियंका गांधी ने 108 रैलियां और सड़क कार्यक्रम किए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 100 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इतनी सीटों पर हुआ मतदान
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह * 1
आंध्र प्रदेश 25
अरुणाचल प्रदेश 2
असम 14
बिहार 40
चंडीगढ़ 1
छत्तीसगढ 11
दादरा ,नगर हवेली और दमन और दीव 2
दिल्ली 7
गोवा 2
गुजरात 26
हरियाणा 10
हिमाचल प्रदेश 4
जम्मू और कश्मीर 5
झारखंड 14
कर्नाटक 28
केरल 20
लद्दाख 1
लक्षद्वीप 1
मध्य प्रदेश 29
महाराष्ट्र 48
मणिपुर 2
मेघालय 2
मिजोरम 1
नगालैंड 1
ओडिशा 21
पुडुचेरी 1
पंजाब 13
राजस्थान 25
सिक्किम 1
तमिलनाडु 39
तेलंगाना 17
त्रिपुरा 2
उत्तराखंड 5
Uttar Pradesh 80
पश्चिम बंगाल 42
कुल 543