Jun 4, 2024
अब बस कुछ ही देर में साफ हो जाएगा की सरकार किसकी रहने वाली है. देश में 542 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. आज सभी पूरी उत्सुकता के साथ अपनी नजरें टीवी पर लगाए बैठे है. बस कुछ ही देर के बाद यह तय हो जाएगा कि जनता ने किसको अपने दिल में जगह दी है. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र को लेकर बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है यहां आज जनता बताती है की उन्होने किसको चुना है. खास तौर हम नजर रखेंगे मध्यप्रदेश के नतीजों पर जहां इस बार कई दिग्गज मैदान में है जिस वजह से मध्यप्रदेश पर सबकी नजरे है. मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीट है. इस बार मध्यप्रदेश में जो रुझान आएंगे वो कई दिग्गजों के भविष्य भी तय करने वाले है.