Loading...
अभी-अभी:

'4 जून के बाद दोनों शहजादे छुट्टी पर जाएंगे, खटखट खटखट', पीएम मोदी का राहुल पर हमला

image

May 16, 2024

PM Modi's attack on Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी की जनसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी के 'कड़वे' बयान पर करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के विकास का जिक्र करते हुए अखिलेश पर भी निशाना साधा है.

राहुल अमेठी से गए, अब राबरेली से भी जाएंगे: प्रधानमंत्री

राहुल ने एक चुनावी सभा में कहा था कि, 'हमारी सरकार बनने के बाद बैंक खातों में बड़ी संख्या में पैसे भेजे जाएंगे.' तब प्रधानमंत्री ने राहुल के बयान का हवाला देते हुए कहा था, 'कोई इनके दिमाग को समझाए कि राबरेली के लोग उसे भी झुंड में भेजेंगे. वह अमेठी से गए और अब वह रायबरेली से भी जाएंगे। उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी के कारण उत्तर प्रदेश को पीछे धकेल दिया गया। मौजूदा लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को सोनिया गांधी की सीट अमेठी से मैदान में उतारा गया है।'

'अखिलेश-राहुल देश छोड़कर भाग जाएंगे'

उन्होंने प्रधानमंत्री राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले बच्चों के लिए देश चलाना कोई खेल नहीं है. देश चलाना आपका काम नहीं है. 4 जून के बाद मोदी सरकार आएगी, इससे बहुत कुछ होने वाला है.

मोदी ने आरक्षण-संविधान के आरोप का दिया जवाब 

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन (कांग्रेस एंड आई.एन.डी.आई.ए. अलायंस) 10 साल से सत्ता से बाहर है। उनका काला धन खत्म हो गया है, इसलिए उनकी नजर देश के खजाने पर है.' प्रधानमंत्री ने आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, 'कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना में अल्पसंख्यकों को ओबीसी आरक्षण दिया है. वे संविधान को बदलकर पूरे देश में ऐसा करना चाहते हैं और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही है. इनकी तुष्टीकरण की नीति यहीं नहीं रुकती, ये लोग मोदी के खिलाफ जिहाद छेड़ रहे हैं। उनके लोगों ने कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वे रामलला को परी टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर में ताला लगा देंगे.

'क्योंकि मोदी उनके लिए असंभव हैं'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब तक मोदी है, ये लोग धर्म के नाम पर दलित-पिछड़े आरक्षण को लूटने के बारे में सोच भी नहीं सकते. मोदी हैं तो उनके लिए ये नामुमकिन है. जब तक मोदी हैं, रामलला को टेंट में भेजने के दिन नहीं आयेंगे. देश की जनता ऐसे लोगों को तंबू में रहने पर मजबूर कर देगी. आपकी संपत्ति वोट जिहाद करने वाले लोगों को बेच दी जाएगी, लेकिन मोदी ऐसा कभी नहीं होने देंगे। समाजवादी पार्टी की राजनीति का सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश को हुआ है. भाई-भतीजावाद और भाई-भतीजावाद के कारण प्रदेश की दुर्गति हुई, लेकिन अब यूपी भी फिर से विकास के पथ पर है।'

Report By:
Author
ASHI SHARMA