Oct 1, 2021
दिल्ली में इस साल कोरोना को देखते हुए छठ पूजा पर रोक लगाई गई है। जिसको लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है। छठ पूजा पर लगाये गये प्रतिबंध पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कड़ा ऐतराज जताया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, “कि 'ईद हुई है छठ भी होगी, चाहे मौलाना केजरीवाल परमिशन दे या न दे। चैलेंज है।'
https://twitter.com/fpjindia/status/1443614538952155141
इस साल भी छठ पूजा पर रोक
त्योहारों के सीजन में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। पाबंदीयों के लेकर आदेश जारी भी जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों, मैदानों और मंदिरों में कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी। DDMA का यह आदेश 15 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि 9 और 10 नवंबर को छठ पूजा है।
सार्वजनिक कायक्रमों पर रोक
DDMA के आदेश के मुताबिक, त्योहारों के सीजन में दिल्ली में मेले के आयोजन, फूड स्टॉल, झूला लगाना या रैली निकालने की भी इजाजत नहीं है। किसी भी सार्वजनिक जगह पर उत्सवों के आयोजनों की इजाजत नहीं दी गई है। दिल्ली में उत्सवों के आयोजनों में खड़े होने या जमीन पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए केवल कुर्सियों पर बैठने की इजाजत होगी। प्राधिकरण ने लोगों को हिदायत दी है कि वह अपने घर पर ही सुरक्षित तरीके से छठ पूजा मनाएँ।