Oct 1, 2021
जशपुर जिले के कुनकुरी शहर में एक कबाड़ी व्यवसायी के गोदाम में आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि घटना में लाखों का नुकसान होने की जानकारी मिली है।
बड़ा हादसा होने से टला
कुनकुरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंकर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम में घरेलू गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग कैसे लगी इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।