Feb 26, 2018
भारतीय प्रशासनिक सेवा संयुक्त मंच ने दिल्ली सीएम से मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी करने के मामले में लिखित माफी की मांग की है। बता दें मंच पदाधिकारी पूजा जोशी ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम चाहते हैं की मुख्यमंत्री इस मामले में लिखित माफी मांगे। घटना पर माफी मांगने की बजाय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री घटना से बेखबर होने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों का इंकार करना यह दर्शाता है कि वे भी इस पूरे मामले में शामिल थे।
गौरतलब है कि अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बैठक के दौरान कथित रुप से बदसलूकी और मारपीट की गई थी। मुख्य सचिव की शिकायत के आधार पर विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई। आम आदमी पार्टी के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खां को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
केजरीवाल के घर हुए थप्पड़ कांड को लेकर एक नया मोड आ रहा है, आप ने मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप जैसे विवाद से बचने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब हर बैठक की न सिर्फ रिकॉर्डिंग होगी, बल्कि इसका सरकारी वेबसाइट पर लाइव प्रसारण भी होगा। मुख्यमंत्री समेत हर मंत्री और अधिकारी की सरकारी बैठकों का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।
केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग का भी दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर लाइव प्रसारण होगा।
सरकार की नीतियों से जुड़ी फाइलों पर कब किस मंत्री और अधिकारी ने क्या लिखा और कितना समय लगाया, इसका ब्यौरा भी वेबसाइट पर जनता के लिए डाला जाएगा। अधिकारी के अनुसार अब किस मंत्री और किस अधिकारी के पास फैसलों से जुड़ी फाइल कितनी देर तक रही और किसने कब साइन किया, इसका ब्यौरा वेबसाइट पर डाल कर जनता को दिया जाएगा।
केजरीवाल सरकार का यह फैसला सरकार में बैठकों और नीतियों को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश है।