Loading...
अभी-अभी:

लुटरे ने सेंध लगाकर बैंक से लूटे 55 लाख, बैंक अधिकारी ने लुटेरे को सिखाया सबक

image

Jun 22, 2021

दिल्ली के फर्श बाजार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में एक ऐसी चोरी हुई, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल बैंक के पास की गली में राजमिस्त्री और सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाला हरिराम नाम का शख्स हेलमेट पहनकर बैंक के बगल वाली इमारत से बैंक में दाखिल हुआ।

खुदके बिगाड़े काम को खुद सुधारा

हरिराम ने बैंक से सटी निर्माणाधीन इमारत की 2 दीवारों में होल किये और फिर बैंक में दाखिल हुआ और 55 लाख रुपये लेकर चला गया। मज़े की बात ये है कि बैंक के अधिकारी पड़ोस में रहने वाले हरिराम को पहले से जानते थे इसलिए उन्होंने हरिराम से दीवार के दोनों होल ठीक कराए। राजमिस्त्री हरिराम ने बैंक से अपनी मजदूरी भी ली।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गिरफ्तार

हालांकि, उसका गुनाह ज्यादा देर छिप नहीं सका और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हरिराम और उसके दोस्त कालीचरण की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूरे पैसे भी बरामद कर लिए हैं।