Jun 22, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में गुपकार गठबंधन के सभी कश्मीरी नेताओं ने शामिल होने का फैसला किया है। आज मंगलवार को इस संबंध में गुपकार एलायंस की बैठक में पीडीपी प्रमुख और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती फिर से पाकिस्तान का राग अलापते हुए नजर आई हैं। महबूबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए।
सरकार को पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए...
पीडीपी चीफ मुफ्ती ने कहा कि सरकार दोहा में तालिबान से बातचीत कर रही है। उन्हें जम्मू-कश्मीर में बातचीत करनी चाहिए। उन्हें मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए।
हमसे हमारे अधिकार छीेने जा रहे : महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि संविधान ने हमें जो अधिकार दिया है, जो हमसे छीना गया है। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से कश्मीरी नेताओं को रिहा करने की भी मांग की है।