Loading...
अभी-अभी:

अमेठी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण, अमृत सरोवर का शिलान्यास

image

Aug 23, 2022

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम का चॉपर सुबह करीब 10 बजे गौरीगंज में सैंड हुआ। इसके बाद सीएम सीधे PWD गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। गौरीगंज में डिप्टी सीएम 10:15 से 11 बजे तक जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम 1:30 बजे तक गौरीगंज विकास प्रोजेक्ट का दौरा करेंगे। 

ये होंगे कार्यक्रम

डिप्टी सीएम 11:35 पर ग्राम पंचायत सेम्भुई, गौरीगंज में अमृत सरोवर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। साथ ही डिप्टी सीएम सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे। दोपहर 130 बजे से 2:30 बजे तक केशव मौर्य PWD गेस्ट हाउस गौरीगंज में लंच व विश्राम करेंगे। इसके बाद वो ग्राम रोहशी खुर्द गौरीगंज अमेठी के रामकुमार पासी, बूथ अध्यक्ष के आवास पहुंचेंगे। वहां पहुंच कर वो स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। 

कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम डिप्टी सीएम 3:30 से 4 बजे तक कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने वाले हैं। 4 बजे से 4:30 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज और संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज का निरीक्षण कर के वो लखनऊ के लिए निकलेंगे। बता दें कि सीएम के आने पर अमेठी में पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया है।