Loading...
अभी-अभी:

भारत विश्व के लिए पांच बिलियन वैक्सीन डोज का करेगा उत्पादन : PM मोदी

image

Oct 30, 2021

जी 20 सम्मेलन के लिए इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर एक बार फिर से एक बड़ा बयान दे डाला है। दरअसल PM ने एक महत्वकांक्षी ऐलान करते हुए यह कहा है कि, 'अब अगले साल से भारत विश्व के लिए पांच बिलियन वैक्सीन डोज का उत्पादन करेगा।' जी हाँ, उन्होंने कहा, 'अब इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ये जरूरी हो जाता है कि समय रहते दूसरे देश भारत की वैक्सीन को मान्यता दें और कम समय में अप्रूवल सर्टिफिकेट मिले।'

आर्थिक रिकवरी के लिए अंतरराष्ट्रीय आवाजाही बढ़ाना आवश्यक
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि, 'आर्थिक रिकवरी के लिए अंतरराष्ट्रीय आवाजाही बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए हमें अलग-अलग देशों के वैक्सीन सर्टिफिकेट्स की परस्पर मान्यता सुनिश्चित करनी ही होगी। मैं आज जी-20 के इस मंच पर, आप सभी को ये बताना चाहता हूं कि भारत की तैयारी, अगले वर्ष विश्व के लिए 5 billion vaccine doses से भी अधिक के उत्पादन की है। भारत के इस कमिटमेंट से कोरोना के वैश्विक संक्रमण को रोकने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। इसलिए, ये आवश्यक है कि WHO द्वारा भारतीय vaccines को शीघ्र मान्यता दी जाए।'

WHO ने कोवैक्सीन को अब तक नहीं दी मान्यता 
अभी तक WHO ने भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को मान्यता नहीं दी है। हालाँकि प्रक्रिया जारी है लेकिन इसमें लगातार देरी होने के चलते परेशानी हो रही है। वहीं अब इस मुद्दे को खुद पीएम मोदी ने जी 20 सम्मेलन में उठा दिया है। जी दरअसल उन्होंने वैक्सीन मान्यता वाली प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की है। वहीं इस मंच के जरिए पीएम ने भारत की कोरोना जंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, 'फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड की भूमिका निभाते हुए, भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां पहुंचाईं। इसके साथ-साथ हमने वैक्सीन रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने में भी अपनी पूरी ताकत लगा दी। बहुत कम समय में, हम भारत में एक बिलियन से अधिक वैक्सीन डोज लगा चुके हैं। दुनिया की one sixth आबादी में संक्रमण को नियंत्रित करके भारत ने विश्व को भी सुरक्षित करने में अपना योगदान दिया है, और वायरस के म्यूटेशन की संभावना को भी कम किया है।'