Oct 3, 2024
कैंसर की बीमारी दुनियाभर में एक चिंता का विषय बन चुकी है। हर रोज तरह-तरह के कैंसर के मामले सामने आते है। World Health Organisation(WHO) के अनुसार वर्ष 2020 में कैंसर से 1,76,766 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। उसमें से Mouth Cancer भी एक कारण है जिससे लोगों ने अपनी जान गंवाई है और यह ग्लोबल लेवल पर 13वां सबसे कॉमन कैंसर है। भारत में भी इसके मरीज़ अच्छी संख्या में हैं, क्योंकि यहां अधिकतर लोग तंबाकू और उससे बने उत्पाद खाते हैं। इस डिवाइस से बीमारी का पता सही समय पर लगेगा जिससे होने वाले डैमेज को सही समय पर पता लगाया जा सकता है।
क्या है ये डिवाइस
माउथ कैंसर की ये डिवाइस आईआईटी कानपुर ने तैयार की है, जो एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिससे शुरुआत में ही कैंसर का पता लगाया जा सकेगा । साथ ही इस डिवाइस का 'मुंह परीक्षक' नाम रखा गया है। इसे आईआईटी कानपुर के सीनियर साइंटिस्ट प्रोफेसर जयंत कुमार ने तैयार किया है।
कैसे काम करती है ये डिवाइस?
साइंटिस्ट प्रोफेसर जयंत ने बताया है की ये एक नॉर्मल डिवाइस है, जिससे हम वायरलेस तरीके से स्मार्टफोन, टैबलेट, आईपैड जैसे गैजेट्स से जोड़ सकते है ।इसमें ट्रैकिंग और डेटा हिस्ट्री भी जमा होती है और यह डिवाइस 90 फीसदी तक की सही एक्यूरेसी दे सकती है। ये कैंसर टिश्यू और नॉर्मल टिश्यू में फर्क बताता है, जिससे कैंसर का असानी से पता लगाया जा सकता हैं।