Loading...
अभी-अभी:

बिग बॉस 18' के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट, शिलपा शिरोडकर ,चाहत पांडे मचाएगी धमाल

image

Oct 3, 2024

Bigg Boss के 18वें  सीजन का फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 6 अक्टूबर को यह इंतजार खत्म हो जाएगा साथ ही फैन्स को कंटेस्टेंट्स को लेकर जो एक्साइटमेंट थी वो अब खत्म होने वाली है. क्यों की इस बार बिग बॉस'  में टीवी और हिन्दी फिल्मों के कई चर्चित चेहरे नजर आने वाले हैं. इस रियलिटी शो में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, पद्मिनी कोल्हापुरी, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, कृष्णा श्रॉफ हिस्सा ले रहे हैं। इस बार BiggBoss18 की थीम भूत, भविष्य काल पर बेस्ड होने वाली है. बिग बॉस केघर का डिजाइन और स्ट्रक्चर भी इसी थीम पर बेस्ड होगा. इस बार शो में मध्य प्रदेश की एक कंटेस्टेंट्स चाहत पांडे भी लजर आने वाली है. साथ ही निया शर्मा, कृष्णा श्रॉफ जैसे हॉट सेलिब्रेटी भी शामिल हैं तो पद्मिनी कोल्हापुरी और समीरा रेड्डी जैसी एक्ट्रेस भी हैं. बिग बॉस -18 में गश्मीर महाजनी, न्यारा बनर्जी, सुरभि ज्योति और अनुपमा फेम मुस्कान बामने और एलिस कौशिक के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं.

कौन कौन Bigg boss  के घर में आएगा नजर

अर्फीन खान और उनकी पत्नी सारा

लेखक और लाइफ कोच अर्फीन खान और उनकी पत्नी सारा 'बिग बॉस 18' में शामिल होंगे अर्फीन और सारा ने ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। दोनों कंटेस्टेंट्स 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने आज मुंबई आएंगे.

गुरुचरण सिंह

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोडी भी इस बार 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने वाले हैं. गुरुचरण ने अपने किरदार रोशन सिंह से ऑडियंस का दिल जीता है। गुरुचरण काफी कर्ज में है यही वजह है कि उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने के लिए हां कहा.

शिल्पा शिरोडकर

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम भी शो के लिए फाइनल किया गया है. उन्होंने 'हम' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में काम किया है। अब वे फैंस का दिल जीतने के लिए 'बिग बॉस 18' में एंट्री करने वाली हैं.

मुस्कान बामने

'अनुपमा' शो में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने का नाम भी इस बार 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल है. मुस्कान ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है.

करणवीर मेहरा

करणवीर मेहरा ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' का खिताब भी अपने नाम किया है. अब उनके नाम की चर्चा भी 'बिग बॉस' के लिए हो रही है ,करणवीर ने टीवी शोज और रियलिटी शोज दोनों में अपनी जगह बनाई है.

चाहत पांडे

चाहत पांडे एक टीवी एक्ट्रेस हैं. पिछले साल वह मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दमोह सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं, अब चर्चा है कि चाहत पांडे 'बिग बॉस 18' में भी शामिल होंगी.

 निया शर्मा

निया शर्मा एक चर्चित चेहरा है. जे अकसर सुर्खियों में बना रहता है. वहीं निया को 'बिग बॉस 18' की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर अनाउंस किया है.

 

 

Report By:
Author
Swaraj