Jan 17, 2023
दिल्ली में हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नड्डा के कार्यकाल को एक साल बढ़ाने का ऐलान किया गया।
अमित शाह ने कहा कि हम 2024 के चुनाव में 19 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसभा राजधानी दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल और बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि जेपी नड्डा ने संगठन का दायरा बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में 19 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस बीच जेपी नड्डा ने नेताओं को साफ संदेश दे दिया है कि अगर उन्हें 2024 में जीत हासिल करनी है तो उन्हें इस साल 9 राज्यों में होने वाले चुनाव को जीतना होगा। बीजेपी के मिशन 2024 के लिहाज से अहम मानी जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस साल के चुनाव की रणनीति के साथ ही पिछले साल के चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा होगी। बीजेपी हिमाचल प्रदेश में हार गई, जबकि गुजरात में बीजेपी सत्ता पर कब्जा करने में सफल रही।