Jan 28, 2022
आज एक ओर जहां छात्र संगठनों ने बिहार बंद की घोषणा की है वहीं पटना के लोकप्रिय अध्यापक एवं यूट्यूबर खान सर ने एक वीडियो शेयर विद्यार्थियों से शुक्रवार को किसी तरह का प्रोटेस्ट या प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया है। प्रदर्शन के चलते तोड़फोड़ तथा आगजनी के मामले में विद्यार्थियों को उकसाने के अपराधी खान सर सहित 6 अध्यापकों पर कानून का शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। पटना के पत्रकार नगर थाना में दर्ज शिकायत में खान सर पर विद्यार्थियों को उकसाने के गंभीर आरोप हैं।
‘Khan GS Research Centre’ भी बंद
वही शिकायत दर्ज होने के पश्चात् खान सर अपनी पटना वाली कोचिंग को बंद कर के फरार हैं। बुधवार मतलब 26 जनवरी को बिहार के कई शहरों में विद्यार्थियों ने स्टेशनों पर उग्र प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। तत्पश्चात, खान सर सहित 6 कोचिंग संस्थान संचालक अध्यापकों पर मुकदमा दर्ज किया गया, उन्हीं में सम्मिलित खान सर फिलहाल फरार हैं। उन्होंने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है, उनका कोचिंग संस्थान ‘Khan GS Research Centre’ भी बंद पड़ा है।
विद्यार्थियों के लिए जारी किया वीडियो संदेश
वही देर रात लगभग सवा ग्यारह बजे खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर विद्यार्थियों के लिए वीडियो संदेश डाला। खान सर ने वीडियो में बार-बार विद्यार्थियों से अपील की कि शुक्रवार को कोई विद्यार्थी प्रोटेस्ट न करे। खान सर ने कहा कि रेलवे को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली है कि गोरखपुर के कुछ विद्यार्थी गड़बड़ी कर सकते हैं। खान सर ने कहा कि गोरखपुर के विद्यार्थी हम लोगों से अलग नहीं हैं। ऐसे में सभी जिलों के विद्यार्थियों से अपील है कि कोई भी सड़क पर न उतरे तथा किसी तरह का प्रोटेस्ट न करे।