Loading...

वैश्विक स्पीकर सम्मेलन : पाक हुआ शर्मसार, ओम बिरला ने उड़ाई धज्जियां

image

Aug 20, 2020

संसद अध्यक्षों के पांचवें विश्व सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने वहां के संसद में दिए अपने एक बयान में आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था। भारत ने कहा कि यूएन एनालिटिकल सैक्सन मॉनिटरिंग टीम ने पाकिस्तान को प्रमुख आतंकी निर्यातक के रूप में उल्लेख किया है, जहां के छह हजार से अधिक नागरिक आतंकवाद में संलिप्त हैं।

बिरला ने किया संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इंटरनैशनल पार्लियामेंटरी यूनियन (IPU) और ऑस्ट्रिया की संसद की तरफ से 19 और 20 अगस्त को संयुक्त रूप से आयोजित संसद अध्यक्षों के 5वें विश्व सम्मेलन में बिरला ने भारत के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। 'आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का जवाब: पीड़ित का पक्ष' विषय पर उन्होंने ओसामा बिन लादेन से लेकर हाफिज सईद और मुंबई हमले से लेकर संसद पर हुए आतंकी हमलों के जरिए पाकिस्तान के 'आतंकी चेहरे' का पर्दाफाश किया।

ओम बिरला ने पड़ोसी देश को घेरा
पाकिस्तान की संसद के भीतर वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमले 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को शहीद कहा था। इस पर पड़ोसी देश को घेरते हुए बिरला ने अपने जवाब में कहा, 'भारत उस पाकिस्तान के बयान पर राइट टु रिप्लाई का इस्तेमाल करता है जिसके प्रधानमंत्री ने खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिना लादेन का उसकी संसद में शहीद कहकर महिमामंडन किया था।

पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि यूएन ऐनालिटिकल सपोर्ट सैंक्शंस मॉनिटरिंग टीम ने पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक बताया है जहां फिलहाल उसके 6000 से ज्यादा नागरिक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं।

पाकिस्तान को अलग-थलग करना चाहिए : ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को अलग-थलग करना चाहिए ताकि उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का खामियाजा चुकाना पड़े। बिरला ने इस सम्मेलन के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। सम्मेलन का आयोजन 19 और 20 अगस्त 2020 को अंतर-संसदीय संघ (IPU) और ऑस्ट्रिया की संसद द्वारा संयुक्त राष्ट्र (UN) के सहयोग से किया गया।