Aug 24, 2022
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाहुबली नेता रमाकांत यादव से मुलाकात को लेकर घेरा है। सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने सोशल मीडिया पर इस मीटिंग को लेकर तीखी प्रक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में स्पष्ट रूप से दावा किया कि सपा आपराधिक तत्वों का संरक्षण करती है। इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि, अखिलेश मुस्लिम नेताओं से मुलाकात क्यों नहीं करते हैं? बता दें कि मायावती पिछले कई दिनों से दिल्ली में पार्टी बैठक में व्यस्त हैं। इस दौरान वो ट्विटर के जरिए विपक्षी पार्टियों पर लगातार निशाना साध रही हैं।
सपा आपराधिक तत्वों की संरक्षक
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पर हमला करते हुए मायावती ने लगातार दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा, "समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आजमगढ़ जेल जाकर वहाँ कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।"
अपनी दूसरी ट्वीट में मायावती ने धार्मिक दांव खेलते हुए सपा से सवाल किया है। उन्होंने लिखा,"साथ ही, विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।"
बीजेपी का भी किया था घेराव
कल मायावती ने BJP विधायक राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर पार्टी का घेराव किया था। मायावती ने इस बयान को शर्मनाक और निंदनीय बताया था। साथ ही ये भी कहा था कि भाजपा को अपने सदस्यों को संयमित और नियंत्रित रखना चाहिए ताकि देश की छवि पर दाग ना लगे। ट्विटर पर ट्वीट कर मायावती ने अपनी बात कही थी।