Loading...
अभी-अभी:

UP में 13 IAS अफसरों के तबादले: 2019 बैच के अफसरों को नई तैनाती, आगरा के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भी ट्रांसफर

image

Aug 24, 2022

UP सरकार ने मंगलवार देर रात 13 IAS अफसरों के तबादले किए। 2019 बैच के IAS अफसरों को तैनाती दी गई है। इनमें आगरा के विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्षों का नाम भी शामिल है। आगरा के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। फिरोजाबाद के CDO चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जॉइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन को CDO फिरोजाबाद का जिम्मा दिया गया है।    

 तबादले की लिस्ट

1.मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन नागराज हुल्गी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात किया गया।

2.झांसी के CDO शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

3.UP भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव विपिन कुमार जैन को विशेष सचिव भूतत्व और खनिकर्म बनाया गया।

4.UP लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सचिव जगदीश को अपर प्रबंध निदेशक UP मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन बनाया गया है।

5.बलिया के जॉइंट मजिस्ट्रेट जुनैद अहमद को झांसी का CDO बनाया गया।

प्रतीक्षारत निशा को UP भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव बनाया गया।

6.अपर प्रबंध निदेशक UP मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन आलोक कुमार को लोक सेवा आयोग, प्रयागराज का सचिव बनाया गया।

7.देवरिया की जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी को कुशीनगर का CDO बनाया गया।

8.कानपुर नगर के जॉइंट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन को CDO अंबेडकरनगर बनाया गया।