Loading...
अभी-अभी:

कश्मीरी नेताओं से मिलकर बोले पीएम मोदी...'दिल्ली और दिल' की दूरी दोनों मिटाना चाहता हूँ

image

Jun 25, 2021

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर कल जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सियासी दलों के 14 चुनिंदा नेताओं के साथ राज्य की स्थिति पर बातचीत की। यह बैठक लगभग पौने 4 घंटे तक चली। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह 'दिल्ली की दूरी' और 'दिल की दूरी' दोनों ही मिटाना चाहते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैठक के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन, चुनाव, पूर्ण राज्य के दर्जा की बहाली, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और डोमिसाइल जैसे मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श हुआ।

https://twitter.com/narendramodi/status/1408071816325734407

'दिल्ली की दूरी' और 'दिल की दूरी' को दूर करना चाहते हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि वह 'दिल्ली की दूरी' और 'दिल की दूरी' को दूर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सियासी मतभेद हो सकते हैं, किन्तु हम सभी को राष्ट्रीय हित में काम करना चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को लाभ हो। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी की सुरक्षा और बेहतरी के माहौल को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1408072186468868101

परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद होंगे चुनाव
बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने बताया कि वार्ता बहुत ही अच्छे माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी नेताओं के सभी मुद्दों को सुना। पीएम मोदी ने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी।