May 11, 2018
दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अनोखी और अद्भुत नदियां बहती हैं कुछ नदियां इतनी ज्यादा रहस्यमई होती हैं जिनके बारे में जानकर लोग अचंभे में पड़ जाते हैं आज हम आपको एक ऐसी ही नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका पानी सफेद होने की जगह सात रंगों का है आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी केनो क्रिस्टल के बारे में।
कोलंबिया में मौजूद केनो क्रिस्टल नदी सेरेनिया दे ला मसेराना से होकर गुजरती है इस नदी की खासियत यह है कि यह पूरे साल तो बाकी की नदियों की तरह ही दिखाई देती है पर जुलाई से लेकर नवंबर तक यह नदी सात रंगों की हो जाती है जिसका नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है क्रिस्टल केनो नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स के नाम से भी जाना जाता है गर्मी से लेकर बरसात तक इस नदी में माईक्रेनिया क्लेविग्रा के बहुत सारे पौधे निकल जाते हैं जिसके कारण इस नदी का पानी कलरफुल हो जाता है।
यह पौधे नदी के पानी के अंदर और बाहर दोनों तरफ निकलते हैं इनके फूलों के कारण इस नदी का पानी हरा, नारंगी, लाल, पीला दिखाई देता है जो देखने में बिल्कुल इंद्रधनुष की तरह लगता है इस नदी के ऊपर एक खूबसूरत रॉक पूल भी बना हुआ है इस नदी पर मौजूद घुमावदार चट्टानें इस नदी की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं इस नदी तक का सफर बहुत ही मुश्किल होता है पर फिर भी इसकी खूबसूरती को देखने के लिए यहां पर बहुत से टूरिस्ट आते हैं।