Jul 14, 2022
कहते हैं कि जब किसी भी काम की लगन मन मे हो और उस काम को करने की ठान ली जाए तो किसी भी कठिन काम पर आसानी से विजय पाई जा सकती है। इसे कर दिखाया था जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के अर्पित चौहान ने जिन्होंने अपने तृतीय प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में 20वां स्थान प्राप्त करना ही सिर्फ जसपुर का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया था वहीं आज सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान के साथ जसपुर अर्पित चौहान के घर उन्हें सम्मानित करने पहुंचे जहां उन्होंने अर्पित के माता पिता को भी बधाई दी वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है और मध्यम वर्गीय यह परिवार पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन गया है इसलिए बेटे से ज्यादा मा बाप बधाई के पात्र है पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के लिए कहा कि हौसला रखिये ओर कोई भी ऊंचाई ज्यादा नहीं है....








