Jul 14, 2022
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सूबे की सियासत में रार मच गई है... दरअसल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस और भाजपा आमने- सामने आ गई है... क्या कहा मंत्री धनसिंह रावत ने और क्यों भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आयी देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट? अगले दो से तीन वर्षों में भारत की आबादी चीन को पछाड़ देगी... एक वर्ग सर्वाधिक आबादी बढ़ा रहा है... ये हम नहीं कह रहे हैं यह कहना है उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का....उनका यह भी कहना है कि इसके लिए हम राज्य के गांव और कस्बों में संगोष्ठी के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ताकि बढ़ती आबादी पर नियंत्रण पाया जा सके। इस बयान ने सूबे की सियासत का पारा चढ़ा दिया है।इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को चार्ज संभाले हुए 4 महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर क्या प्लान तैयार किया है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि संजय गांधी ने नारा दिया था हम दो और हमारे दो ये जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कांग्रेस की 50 साल पुरानी सोच थी जबकि उस वक्त भाजपा इसी नारे को लेकर सड़कों पर उतरी थी। मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासक, कांग्रेस उधर भाजपा ने भी कांग्रेस को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है.... बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को श्रेय लेने की आदत है.... गरीबी हटाओ का नारा राजीव गांधी ने दिया था.... जबकि असल में गरीबी को हटाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने है... उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार कि चिंता स्वाभाविक है।जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समूचे देश में जागरूकता अभियान चलाया तो जा रहा है लेकिन जागरूकता ही इसका सटीक समाधान नहीं है... सरकारों को इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने चाहिए.... वही जनसंख्या नियंत्रण पर सभी दलों की चिंता स्वाभाविक तो है .... लेकिन इसका ध्रुवीकरण ठीक नहीं है... देखने ये है कि आने वाले दिनो में इसको लेकर सरकार क्या नया कदम उठाती है...








