Mar 4, 2023
राज्य प्रशासन मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों को दर्शन प्रदान करने के लिए प्रोटोकॉल और बीकेटीसी नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेगा। सूत्रों की माने तो वीआईपी और वीवीआईपी यात्रियों से केदारनाथ में दर्शन के लिए न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा. इसके लिए मंदिर समिति संबंधित यात्रियों को मौके पर ही निर्धारित शुल्क की रसीद भी जारी करेगी।
केदारनाथ में वीवीआईपी, वीआईपी यात्रियों को दर्शन कराने के लिए बीकेटीसी और प्रशासन प्रोटोकॉल और नोडल अधिकारी तैनात करेगा। ये अधिकारी विशिष्ट राजकीय अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों को धाम में दर्शन देंगे। इस व्यवस्था से आम श्रद्धालुओं को धाम में दर्शन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
भगवान आशुतोष के बारह ज्योतिर्लिंगों में ग्यारहवें केदारनाथ यात्रा में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था हमेशा सवालों के घेरे में रही है। इस व्यवस्था को लेकर आम श्रद्धालुओं में मंदिर समिति व प्रशासन के प्रति रोष है। लेकिन इस बार आम यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन और बीकेटीसी वीआइपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
केदारनाथ में राजकीय अतिथियों व गणमान्य लोगों को दर्शन कराने के लिए प्रशासनिक प्रोटोकॉल व बीकेटीसी नोडल अधिकारी तैनात करेंगे। सूत्रों की माने तो वीआईपी और वीवीआईपी यात्रियों से केदारनाथ में दर्शन के लिए न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा. इसके लिए मंदिर समिति संबंधित यात्रियों को मौके पर ही निर्धारित शुल्क की रसीद भी जारी करेगी।
यह व्यवस्था उद्घाटन से ही शुरू हो जाएगी। इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति 25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में दर्शन के लिए गाइडलाइन तैयार कर रही है. इस वीवीआईपी के तहत वीआईपी के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती पर चर्चा की गई है। धाम में दर्शन के लिए किसी आम श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।