Loading...
अभी-अभी:

कैंसर के इलाज के लिए लगेंगी रेडियोथेरेपी की दो अत्याधुनिक मशीनें

image

Mar 16, 2023

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज (एलएचएमसी) के अस्पताल में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी की दो नई अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएल को मशीन खरीदकर लगाने की जिम्मेदारी दी है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लगभग आठ माह में कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी की सुविधा शुरू हो जाएगी। मौजूदा समय में लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज में रेडियोथेरेपी की सुविधा नहीं है, जबकि लंबे समय से इस अस्पताल में रेडियोथेरेपी का विभाग है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति भी इस पर सवाल खड़े कर चुकी है।

'चार अस्पतालों में रेडिएशन के विभाग, फिर भी नहीं होती कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमें इस बात को उजागर किया गया था कि लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज में तीन वर्ष से कैंसर सेंटर बनकर तैयार है। रेडिएशन आंकोलाजी का विभाग भी है, लेकिन मशीन नहीं है।

खबर छपने के बाद रेडियोथेरेपी मशीन लगाने की प्रक्रिया तेज की। लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज के निदेशक डा. सुभाष गिरी ने कहा कि रेडियोथेरेपी की दो लीनियर एक्सीलेटर मशीन के साथ एमआरआइ व सीटी स्कैन की एक-एक मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है। छह माह में मशीनें आ जाएंगी। लगभग आठ माह में एक रेडियोथेरेपी मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा । ब्रेकी थेरेपी की सुविधा पहले से उपलब्ध है। रेडियोथेरेपी की दूसरी मशीन आने में थोड़ा वक्त लग सकता है।