Loading...
अभी-अभी:

Eng Vs Aus : रन चुरा रहे थे स्टीव स्मिथ, कप्तान मॉर्गन ने मारी स्टम्प्स पर गेंद...वीडियो वायरल

image

Sep 6, 2020

इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि, जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य को इंग्लैड ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने नाबाद 77 जबकि डेविड मालन ने 42 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खास नहीं रहा। स्टीव स्मिथ ने बड़े ही आसानी से अपना विकेट दे दिया। ओइन मॉर्गन ने उनको बड़े ही शानदार तरीके से रन आउट किया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

twitter.com/englandcricket/status/1302604681206788097