Dec 18, 2023
Sunil Gavaskar on Hardik Pandya vs Rohit Sharma पर सुनील गावस्कर: आईपीएल 2024 के लिए नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया। रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद क्रिकेट फैंस हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कई फैंस को मुंबई इंडियंस का ये फैसला पसंद नहीं आया. अब इसे लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रोहित 2 साल से बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं- सुनील गावस्कर
इस पर अपने विचार साझा करते हुए सुनील गावस्कर ने लिखा, 'हमें इस बात में नहीं फंसना चाहिए कि क्या सही है और क्या नहीं। प्रबंधन ने जो फैसला लिया है वह टीम के हित में है. पिछले 2 साल से रोहित की बल्लेबाजी आईपीएल में उतनी अच्छी नहीं रही है. पहले वह बड़ी पारियां खेलते थे, लेकिन अब 2 साल से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. एक साल पहले मुंबई इंडियंस की टीम 9वें या 10वें स्थान पर थी. हालांकि, आईपीएल 2023 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची.
फ्रेंचाइजी ने जो फैसला लिया है वह कप्तानी के दबाव के कारण लिया गया है- गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा, 'फ्रेंचाइजी ने जो फैसला लिया है वह कप्तानी के दबाव के कारण लिया है। मुझे लगता है कि रोहित भारत की कप्तानी कर रहे हैं इसलिए प्रबंधन अब रोहित को आराम देना चाहता है। रोहित के बाद हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे. हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात चैंपियन बना. ऐसे में मुझे लगता है कि प्रबंधन ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.'
'हम आईपीएल 2024 में कप्तान के रूप में रोहित को मिस करेंगे'
बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, 'हम आईपीएल 2024 में कप्तान के तौर पर रोहित को मिस करेंगे. हो सकता है कि वह लगातार क्रिकेट खेलने से थक गए हों, ऐसा लगता है कि वह भारत और फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते-करते थोड़ा थक गए हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने जो फैसला लिया है वह हार्दिक जैसे युवा कप्तान को ध्यान में रखकर लिया है।' हार्दिक ने बतौर कप्तान नतीजे भी दिए हैं. वह गुजरात को दो बार फाइनल में ले गए हैं और 2022 में चैंपियन भी बनाया है।'
नई सोच की जरूरत है
गावस्कर ने आगे कहा, 'कभी-कभी आपको नए तरीके से सोचने की जरूरत होती है, उस नए तरीके को सामने लाने के लिए आपको कुछ कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। मुझे लगता है कि इस फैसले से मुंबई को फायदा और मदद मिलेगी, नुकसान नहीं।'








