Loading...
अभी-अभी:

केदारनाथ में भयानक भूस्खलन, 3 श्रद्धालु पैदल मार्ग में दबे, 3 गंभीर

image

Jul 21, 2024

Kedarnath landslide: रविवार सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पहाड़ी पर भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर गिरने से 6 श्रद्धालु दब गए। जिनमें से 3 शव मिल चुके हैं. जबकि 3 अन्य की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

श्रद्धालुओं की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक, 3 श्रद्धालुओं के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से सफलतापूर्वक निकाला गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हमें घटना की जानकारी सुबह 7:30 बजे मिली. जिसमें चिरबासा के पास पहाड़ से मलबा और भारी पत्थर गिरने की जानकारी दी गई थी.

बचाव दल घटनास्थल पर

सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग पर तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है. फिलहाल सड़क से मलबा हटाने का काम भी जारी है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA