Loading...
अभी-अभी:

'...उन लोगों को सीधे गोली मार दी जाएगी', नीतीश के मंत्री ने दिया ये बयान

image

Jun 19, 2024

Bihar Minister Dilip Jaiswal Controversy Statement: बिहार बीजेपी नेता और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए एक विवादित बयान दिया है।

"...तो सीधे गोली मार दी जाएगी"

बिहार के रूपौली में उपचुनाव को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जयसवाल ने जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ''बिहार कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अवैध बंदूक लेकर सड़क पर चलने वाले अपराधियों को सीधे गोली मार दी जाएगी. राज्य के सभी जिलों में एसआईटी टीमें गठित की जाएंगी.

'बिहार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा'

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपकी चिंता है. बिहार में अब किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. बंदूकें और गोलियां चलाने वाले अपराधियों को मौत की सजा दी जाएगी और उन्हें नशा दिया जाएगा। बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. राज्य पर बंदूक और गोली लेकर चलने वालों का शासन नहीं होगा, बल्कि गरीबों और सज्जनों का शासन होगा। राज्य सरकार को आपकी चिंता है. प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) आपकी चिंता कर सकते हैं, इसलिए आप भ्रमित न हों.'

कौन हैं दिलीप जयसवाल?

बता दें कि मंत्री दिलीप जयसवाल मुठहल खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने मधेपुरा विश्वविद्यालय से एमसीएस, मगध से एमबीए और मधेपुरा से पीएचडी की पढ़ाई की है। वह लगातार तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य हैं। वे बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उन्होंने 20 साल से ज्यादा समय तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA