Jun 25, 2021
कोरोना वायरस से जुड़ा एक बड़ा ही हैरतअंगेज मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है। यहां कोरोना काल को देखते हुए बैंक में बड़ी पाबंदी थी। कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा था लेकिन तभी एक ग्राहक बिना मास्क के बैंक शाखा के अंदर प्रवेश कर गया तभी गार्ड ने आव देखा ना ताव और तान दी बंदूक ग्राहक के सीने के सामने और दबा दिया ट्रिगर। गोली चल भी गई। हालांकि ग्राहक को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर बचा लिया गया है।
ग्राहक के मास्क न पहनने पर हुआ विवाद
मामला बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय में शुक्रवार को हुआ। बगैर मास्क के बैंक में आए एक युवक को गार्ड ने गोली मार दी। अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बिना मास्क पहने आने के बाद गार्ड और ग्राहक के बीच कहासुनी हुई थी। गुस्साएं गार्ड ने ग्राहक पर गोली चला दी।
ग्राहक से हुई कहासुनी तो गार्ड ने चला दी गोली
ग्राहक की पहचान नॉर्थ रेलवे निवासी टेलीकॉम डिपार्टमेंट में हेल्पर राजेश कुमार राठौर के रूप में की गई। गार्ड की पहचान सुभाषनगर निवासी गार्ड केशव कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच कहासुनी और नोकझोंक हुई। गार्ड ने गोली चलाई जो राजेस के बाएं पैर में लगी। बरेली पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गार्ड ने ये भी कहा है कि गोली उसने नहीं चलाई है। दोनाली बदूंक होने के कारण बंदूक लोड थी। अचानक चल गई।