Jul 3, 2024
मध्यप्रदेश विधानसभा की मानसून सत्र चल रहा है और प्रदेश की विधानसभा में आज बजट पेश होना है. बजट पेश करने के लिए जैसे ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा खड़े हुए वैसे ही कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा मचा दिया. विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा की जब कल चार घंटे सदन में नर्सिग घोटाले को लेकर चर्चा हुई थी , तो अब हमारा अनुरोध है की एक सर्वदलीय विधायकों की कमेटी बने औऱ इस घोटाले की जांच हो. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कल इस मामले पर चर्चा हो चुकी है इसिलिए आज चर्चा नहीं होगी. आज प्रदेश का बजट पेश होना है. अध्यक्ष ने विपक्षी विधायकों से कहा की बजट को पेश होने दिजिए. ऐसे में कांग्रेस के विधायकों ने शोर के साथ कहा की यह गलत है. कल जब चर्चा हुई तो इसे आगे भी बड़ाना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए फिर एक बार मना कर दिया. कांग्रेस के विधायकों ने फिर विश्वास सारंग इस्तीफा दो के नारों से नर्सिग घोटाले को लेकर विश्वास सारांग का इस्तीफा मांगा. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से कहा की अब आप बजट को पेश करे.
वित्त मंत्री ने बजट को पेश करना शुरु किया. वित्त मंत्री बजट पेश करते रहे और कांग्रेस के विधायकों ने भारत माता की जय ,भष्टाचार बंद करो , युवाओ को न्याय दो जैसे नारे भी लगाना शुरु कर दिये. प्रदेश की विधानसभा में एकतरफ बजट पेश हो रहा था तो दूसरी तरफ कांग्रेसी विधायक नर्सिग घोटाले को लेकर अपना विरोध कर रहे थे. बजट भी पेश होता रहा और विपक्षी कांग्रेस विधायकों का शोर भी मचता रहा.