Loading...
अभी-अभी:

सूरत कोर्ट में पेश होने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी

image

Jun 24, 2021

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में बयान दर्ज करवाने सूरत की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पहुंचे हैं। सूरत से BJP विधायक पुरनेश मोदी ने राहुल के खिलाफ यह केस किया था। मामला 2019 में चुनाव से पहले राहुल गांधी के एक बयान से जुड़ा है। राहुल ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में एक जनसभा में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... सभी चोरों का कॉमन सरनेम मोदी कैसे है?

सूरत से भाजपा विधायक ने दर्ज कराया था केस

सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ याचिका लगाई थी। सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने एक हफ्ते पहले राहुल को निर्देश दिया था कि वे फाइनल स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए 24 जून को मौजूद रहें।

मोदी समुदाय को बदनाम करने का आरोप

पूर्णेश ने अप्रैल 2019 में राहुल के खिलाफ IPC की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। सूरत पश्चिम सीट से विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था कि सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है?