Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी नहर लाइन

image

Oct 26, 2016

बेमतेरा। सकरी पर्यवर्तन योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। 4 माह पहले 2 करोड़ की लागत से बनी सीसी नहर लाइनिंग खराब निर्माण के चलते बह गई। वहीं इस मामले में जलसंसाधन विभाग कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है।  

दरअसल,  इलाके में सकरी पर्यवर्तन योजना के तहत चार माह पहले 2 करोड़ की लागत से सीसी नहर लाइनिंग का निर्माण किया गया था।  जिसमें नहर कवर्धा जिले केसली से बेमेतरा जिले के झाल तक 27 किमी का निर्माण हुआ।13 गॉवो के किसानो ने पानी के लिए अनुबंध किया। इस अनुबंध के आधार पर नहर 1277.30 हेक्टेयर भूमि सिंचाई की सीमा सुनिश्चित की गई। जिसके बाद विभाग की तरफ से 22 करोड़ की लागत से नहर में सी सी कराया गया। लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते 4 माह में ही सी सी बह गयी। इसके बाद इलाके ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच प्रशासनिक स्तर पर जांच करने की मांग की है।