Loading...
अभी-अभी:

 इंदौर के बिजासन माता मंदिर पर बड़ी संख्या में पहुच रहे है भक्त

image

Oct 1, 2022

मन्दिर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे पुलिस बल के साथ स्काउंट गाइड के बच्चे दे रहे है सेवा 

 शारदी नवरात्रि पर्व को लेकर इंदौर की बिजासन माता मंदिर में बड़ी संख्या में माता बिजासन के दर्शन करने भक्त पहुंच रहे हैं नवरात्रि पर्व को लेकर बिजासन माता मंदिर मैं रोजाना बिजासन माता का विशेष चल रहा है किया जा रहा है वहीं मंदिर मैं आने वाले भक्तों की संख्या को देखकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से  सीसीटीवी कैमरे पुलिस बल के साथ स्काउट गाइड के बच्चे अपनी सेवाएं दे रहे हैं

वैष्णोदेवी मंदिर कटड़ा की तरह शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित बिजासन माता मंदिर में माता के नौ स्वरूप नौ प‍िंंडियों के रूप में विराजित हैं। मंदिर का इतिहास एक हजार साल पुराना बताया जाता है। किसी समय क्षेत्र में बड़ी संख्या में काले हिरण पाए जाते थे। मंदिर का निर्माण महाराजा शिवाजीराव होलकर ने 1760 में कराया था।मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी 10 किलोमीटर है। इसबार उत्सवी उल्लास कई गुना बढ़कर छाया हुवा है । इस अवसर पर मंदिर परिसर में विभिन्न यज्ञ हवन अनुष्ठान भी किए जा रहे है नवरात्रि पर्व को लेकर माता का विशेष श्रंगार किया जा रहा है  वही बढ़ी संख्या में शरदीय नवरात्रि के छठवें दिन भी भक्त माता बिजासन के दर्शन करने पहुचे कोरोना वायरस से निजात के बाद एक बार फिर नवरात्रि पर्व पर इंदौर में माता मन्दिरो में बढ़ी संख्या में भक्त पहुच रहे है दो वर्ष के बाद बिजासन माता मंदिर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सुरक्षा को एकर स्काउंट गाइड के बच्चो द्वारा 24 घण्टे सेवाए दी जा रही है