Loading...
अभी-अभी:

अजय शर्मा को आज शाम 5 बजे तक पदस्थ किया जाए: चुनाव आयोग

image

Nov 2, 2016

शहडोल। संभागीय लोकसभा सीट पर उपचुनाव के ठीक पहले मध्यप्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा के बाद हटाए गए कलेक्टर अजय शर्मा को दोबारा पदस्थ करने के आदेश दिए है।दरअसल, राज्य सरकार ने चुनाव की घोषणा से तीन दिन पूर्व अनूपपुर कलेक्टर अजय शर्मा को हटा दिया था। सरकार ने उनकी जगह आलोक सिंह को कलेक्टर बनाया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ सहित कई कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए राज्य के मुख्य सचिव बीपी सिंह को हटाए गए अनूपपुर कलेक्टर अजय शर्मा को दोबारा पदस्थ करने का आदेश दिया है। 

आयोग के निर्देश

  • तीन साल से जमे तहसीलदार ईश्वरचंद प्रधान को हटाने का आदेश
  • सब इंस्पेक्टर हरीश शुक्ला व सुशील शुक्ला को भी हटाने के आदेश
  • अजय शर्मा को आज शाम 5 बजे तक पदस्थ करने के आदेश
  • एसडीएम कोतमा आरएन सिंह को भी कार्यमुक्त करने का आदेश