Oct 6, 2023
हिन्दू सनातन धर्म में 33 तैतीस कोटि के देवी देवता माने जाते हैं। भारत में इन्हीं देवी देवताओं के अनेकों मंदिर हैं। लेकिन भारत के एक हिस्से में एक ऐसा भी मंदिर है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है। जी हां यहां एक ऐसा मंदिर है जहां चुड़ैल को देवी के रूप में पूजा जाता है। इस मंदिर को चुड़ैल माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं इस मंदिर से जुड़े सभी रोचक बातें। गुजरात के खेड़ा ज़िले में एक ऐसा मंदिर है, जो अपने आप में काफी खास और चर्चित है। बता दें कि यहां चुड़ैल माता का मंदिर है, जहां दूर-दूर से लोग चुड़ैल माता की पूजा करने के लिए आते हैं। आपको चुड़ैल माता के मंदिर को लेकर हैरानी ज़रूर हो रही होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है। बता दें कि खेड़ा ज़िले के नेनपुर नाम के गांव में यह मंदिर है, जहां आज के इस हाईटेक ज़माने में भी लोग चुड़ैल माता की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं।गांव वालों ने चुड़ैल माता के मंदिर के पीछे एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे मानना और न मानना आपके हाथों में है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। जिसकी वजह से लोग इस रास्ते से आने में भी काफी डरते हैं। यदि आप भी यहां आएंगे तो आप देखेंगे कि सड़क के किनारे दोनों ओर मौजूद पेड़ों पर कई साड़ियां टंगी होती है, इससे आप ये समझ जाएंगे कि आप चुड़ैल माता के मंदिर के काफी नज़दीक आ चुके हैं। गांव वालों ने बताया कि चुड़ैल माता के मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। और यहां देश के कोने-कोने से लोग चुड़ैल माता के दर्शन के लिए आते हैं। गांव वालों ने बताया कि लगातार हो रहे सड़क हादसों के पीछे लोगों को लगा कि इसकी मुख्य वजह भूत-प्रेत हो सकते हैं। इसलिए गांव वालों ने हादसे के मुख्य केंद्र पर ही चुड़ैल माता का मंदिर बनवा दिया। इस मंदिर का निर्माण साल 2010 में हुआ था।मंदिर निर्माण के बाद यहां पूरे विधि-विधान से चुड़ैल माता की मूर्ति की स्थापना भी की गई, जिसके बाद यहां भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया और लगातार जारी है। गांव वालों ने बताया कि मंदिर बनने के बाद से ही यहां सड़क हादसे होने रुक गए। जो उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। यही वजह है कि अब गांव वालों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी चुड़ैल माता के प्रति आस्था बढ़ गई है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि नवरात्री में यहाँ लाखों श्रद्धालों चुड़ैल माता का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। और उनकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।








