Loading...
अभी-अभी:

लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

image

Oct 3, 2016

सिवनी। मंडला जिले की सीमा पर स्थित सिद्धघाट में सड़ीगली लाश मिलाने से सनसनी फेैल गई। केवलारी ठाणे के अंतर्गत आने वाले गाव गंगा टोला स्थित सिद्धघाट में ग्रामीणों को पत्थर में फाँसी एक लाश दिखाई दी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार लाश सड़ीगली है अनुमान ये भी लगया जा रहा है कि लाश 15 से 20 दिन पुरानी हो सकती है। उनका कहना ये भी है कि तेज बहाव के कारण लाश कही से बह कर आयी हो और सिद्धघाट के पत्थरों में फास गई हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और जिले के सभी थानों में शव की सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सिद्धघाट में कई लाशें बहकर आयी हैं।