Oct 2, 2016
भोपाल। बालाघाट जिले के बैहर में आरएसएस के जिला प्रचारक के साथ मारपीट के मामले में सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईजी डीसी सागर और एसपी असित यादव का तबादला कर दिया है। इससे पहले गृहमंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने एएसपी राजेश शर्मा को भी निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच आईजी बालाघाट डी सी सागर को ही सौंपी गयी थी।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक, डीसी सागर की जगह अब जी. जर्नादन को बालाघाट रेंज का नया आईजी बनाया गया हैं। वहीं, असित यादव को भी हटा दिया गया हैं। उनकी जगह जबलपुर में विशेष पुलिस शाखा के एसपी अमित सांघी को जिले का प्रभार सौपा गया हैं।
गौरतलब है कि 25 सितम्बर रविवार को एक व्हाट्सअप पोस्ट को लेकर आरएसएस जिला प्रचारक के खिलाफ हुई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरएसएस के जिला प्रचारक के साथ जमकर मारपीट की थी। जिसके बाद बालाघाट जिले में तनाव के हालात बन गए थे। इस मामले में एएसपी राजेश शर्मा, बैहर पुलिस थाना के प्रभारी जिया उल हक और एसआई अनिल अजमेरिया को पहले ही निलंबित कर दिया था। अब आईजी और एसपी के खिलाफ तबादले की कार्रवाई की गयी है।








